Home व्यापार टमाटर बना रहा किसानों को लखपति

टमाटर बना रहा किसानों को लखपति

38
0
Spread the love

देश में महंगाई चरम पर है। खासकर टमाटर की बात करें तो इसकी कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सरकारी आंकड़ों की बात करें जो जून में खुदरा मंहगाई दर 4.81 फीसदी रही। महंगाई बढ़ने का एक कारण टमाटर भी है। आम जनता के किचन से टमाटर गायब हो चुका है। हर ओर खबरें आ रही है कि किसानों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। लेकिन आज आपको कुछ ऐसे किसानों के बारे में बता रहे हैं। जो टमाटर बेचकर लखपति बन गए हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते एक महीने में टमाटर की कीमतों में 326 फीसदी का उछाल देखा गया है।कर्नाटक के इस किसान के अलावा एक ओर किसान जिनका नाम वेंकटरमण है। चिंतामणि तालुका के इस किसान ने टमाटर के एक बॉक्स को 2200 रुपए में बेचा। कोलार के मंडी में जब वो टमाटर बेचने गए तो उनके पास कुल 54 बॉक्स थे। एक बॉक्स में 15 किलो टमाटर होता है। इस तरह से 54 में 26 बक्सों को 2200 रुपए प्रति बॉक्स बेचा। जबकि बाकी बक्सों के लिए उन्हें 1800 रुपए का भाव मिला। ऐसे 54 बक्सों को बेचकर उन्हें 17 लाख से ज्यादा की रकम मिली।


Spread the love