Home अन्य मुख्यमंत्री को शिव महापुराण कथा में शामिल होने का मिला न्योता

मुख्यमंत्री को शिव महापुराण कथा में शामिल होने का मिला न्योता

34
0
Spread the love

रायपुर :  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण वाचन कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को आयोजकों ने शिवमहापुराण कथा में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा शिवमहापुराण कथा का आयोजन तिल्दा नेवरा में दिनांक 1 से 7 अगस्त 2023 तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शिवमहापुराण कथा में आमंत्रण के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री घनश्याम अग्रवाल, श्री अंकित अग्रवाल, श्री आदित्य बंसल, देवेंद्र अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Spread the love