Home देश एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में सुनवाई टली, 25 अगस्त को...

एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में सुनवाई टली, 25 अगस्त को आएगा फैसला

40
0
Spread the love

नई दिल्ली । दिल्ली की एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। उम्मीद थी कि मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। लेकिन मामले की सुनवाई टल गई है। बहुचर्चित एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में सिरसा से आरोपी विधायक गोपाल कांडा भी दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन मामले की सुनवाई टल गई और अब 25 अगस्त को कोर्ट फैसला सुना सकता है। साल 2012 में बहुचर्चित एयरहोस्टेस गीतिका सुसाइड केस हुआ था। सिरसा से विधायक गोपाल कांडा मामले में आरोपी है। लगभग 11 साल से यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। अब फैसला होने की उम्मीद है।
साल 2012 में कांडा को गीतिका शर्मा की आत्महत्या मामले में मंत्रीमंडल से इस्तीफा देना पड़ा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। साल 2009 में वह पहली बार चुनाव जीते थे। इससे पहले उन्होंने एक एयरलाइन कंपनी बनाई थी, जिसमें गीतिका शर्मा ट्रेनी एयरहोस्टेस के बाद डायरेक्टर तक के पद पहुंची थी। कांडा को मामले में 18 महीनों तक जेल में रहना पड़ा था और उन्हें मार्च 2014 में जमानत मिली थी।


Spread the love