Home छत्तीसगढ़ शहीद उदय मुदलियार की जयंती पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

शहीद उदय मुदलियार की जयंती पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

107
0
Spread the love

राजनांदगांव। आज शहीद उदय मुदलियार जी की जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कांग्रेसीजन सुबह पोस्ट ऑफिस चौक स्थित झीरम घाटी में नक्सल हमले में शहीद हुए राजनांदगांव के पूर्व विधायक उदय मुदलियार की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
कांग्रेस के दिग्गज व लोकप्रिय नेता व राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शहीद उदय मुदलियार की शख्सियत आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। उनकी स्मृतियों को संजोए उनके साथी और संगठन के नेता व आमजन सोमवार को पोस्ट ऑफिस चौक में जुटेंगे। यहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे आयोजित होगा। कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ द्वारा सुबह 11 बजे शहीद उदय मुदलियार जी की स्मृति में मां शीतला मंदिर में अभिषेक व पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे सिंधी अकादमी बोर्ड के सदस्यों द्वारा रायपुर नाका स्थित वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों के लिए भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शहीद उदय मुदलियार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दोपहर 1 बजे युवा कांग्रेस पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करेगा, जबकि दोपहर डेढ़ बजे पार्रीनाला स्थित दरगाह में अल्प संख्यक विभाग द्वारा मदरसा के बच्चों को भोजन कराया जाने का कार्यक्रम तय है। इस अवसर पर कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा नक्सल पीड़ित बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया जाएगा।


Spread the love