Home छत्तीसगढ़ शहीद उदय मुदलियार की जयंती पर हुए विभिन्न आयोजन

शहीद उदय मुदलियार की जयंती पर हुए विभिन्न आयोजन

77
0
Spread the love

राजनांदगांव। राजनांदगांव विधानसभा के पूर्व विधायक शहीद उदय मुदलियार की जन्म जयंती के अवसर पर पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे शहीद उदय मुदलियार की नेतृत्व क्षमता ने संगठन को मजबूत करने में बड़ा योगदान दिया। उनके साथी नेता और समर्थक आज भी उनकी कार्यशैली और निर्णय क्षमता का उदाहरण देते हैं। वर्ष 2013 में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान बस्तर की झीरम घाटी में कांग्रेस के काफिले पर हुए नक्सल हमले में उनकी शहादत हुई।
पोस्ट ऑफिस चौक स्थित शहीद उदय मुदलियार जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए जाने के बाद जिला कांग्रेस ओबीसी विभाग द्वारा मां शीतला मंदिर में अभिषेक व पूजा-अर्चना कर प्रसादी वितरण किया गया, उनकी स्मृति में बसंतपुर स्थित मातृ-शिशु अस्पताल में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव चेतन भानुशाली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फल व बिस्किट बांटे। वहीं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर व जनपद सदस्यों और कांग्रेसी साथियों ने जिला अस्पताल में फल वितरण किया।
इसी तरह सिंधी अकादमी बोर्ड सदस्य अशोक पंजवानी के नेतृत्व में रायपुर नाका स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को भोजन कराया गया। कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नेता राजिक सोलंकी द्वारा शहीद उदय मुदलियार की जयंती पर जलालबाग मदरसा में बच्चों को भोजन कराया गया और दरगाह शरीफ में दुआ की गई, जबकि कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ द्वारा नक्सल पीड़ित बच्?चों के बीच पाठ्य पुस्तक सामग्री बांटी गई।
इन आयोजनों के दौरान सिंधी अकादमी बोर्ड सदस्य अशोक पंजवानी, मामराज अग्रवाल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, गोपीचंद गायकवाड़, राकेश जोशी, महेन्द्र बहादुर, राजिक सोलंकी, वीरेंद्र चंद्रकार, राकेश चंद्राकार, लेखू यादव, आशीष साहू, मुकेश, हेमू भैया, मोंटू थॉमस, राहुल साहू, लक्षमण साहू, प्रवीण लहरे, युगल साहू, भगवानदास सोनकर, उपेंद्र साहू, राहुल बंदे, शेख आसिफ, आदिल झड़ूडिया, शेख इरसाद, दानिश कुरैशी, इमरान सोलंकी, तौसीफ बन्दूकिया, नासीर नदाफ, राजा कुरैशी, खुस्तर फैजी, रफीक खान, सिकंदर गोरी, सिल्लू गोरी, तन्मय वाहिद गोरी, नासिर खान सहित अन्य कांग्रेसीजन मौजूद थे।


Spread the love