राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र को मिली विकास कार्यों की सौगात पर तेजी से काम हो रहा है। विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू लगातार दौरे कर इसका जायजा भी ले रही हैं। मंगलवार को उन्होंने अलग-अलग ग्रामों में लोकार्पण व भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि-विधायक निधि व छत्तीसगढ़ सरकार से स्वीकृत कार्यों से ग्रामीणों को सहूलियतें दी गई हैं। मंच, भवन और अन्य निर्माण कार्यों से स्थानीय समस्याओं से छुटकारा मिला है।
मंगलवार को विधायक श्रीमती साहू ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और कड़ी जोड़ते हुए ग्राम पंचायत मुंजालपाथरी में 16.20 लाख की लागत से बनने वाले नवीन प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन किया। इस निर्माण के पूर्ण होने के बाद यहां छात्रों के अध्ययन के लिए समुचित व्यवस्था हो जाएगी। उन्होंने कहा कि-समाज में हरेक व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है। इस लक्ष्य के लिए हम संकल्पित हैं।
इसके बाद उन्होंने ग्राम केशाल पहुंचकर यहां तीन लाख की लागत से निर्मित होने वाले कलामंच की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा कि-संस्कृति को आगे बढ़ाने में कला का भी योगदान है। इस मंच में ऐसी प्रस्तुतियों हो जो हमारा विचारों को और संपन्न करें। उन्होंने कहा कि समस्त ग्रामवासी इसका उपयोग कर पाएंगे।
इसी तरह विधायक श्रीमती साहू ने ग्राम पंचायत आमगांव में 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का भूमिपूजन व पौधरोपण भी किया। विधायक ने ग्रामीणों से रोपे गए पौधे के संरक्षण का संकल्प लेने की बात कही। आयोजनों के इस क्रम में विधायक ग्राम पंचायत खुर्सीटिकुल पहुंची। यहां ग्रामीणों ने उनका जोशीला स्वगात किया। ग्राम में उन्होंने 4 लाख की लागत से निर्मित महिला भवन का लोकार्पण, गौठान में 2 लाख 60 हजार की लागत से सीसी कार्य व 5 लाख की लागत वाले साहू सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। महिला भवन के लोकार्पित होने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि-यह भवन एक नए संकल्प का साक्षी भी है। गांव की महिलाएं सशक्त हों और नया कीर्तिमान रचें यही हमारा प्रयास है।
इन आयोजनों के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कांती भंडारी, कुमर्दा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षत अब्दुल खान, जिला जेल संदर्शक लालचंद साहू, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री नरेश शुक्ला, ब्लॉक किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरधारी साहू, खुर्सीटिकुल सेवा सह. समिति अध्यक्ष अग्नू राम साहू, छुरिया महाविद्यालय जनभागी दारी समिति अध्यक्ष कुमेश्वर साहू, कामता प्रसाद साहू, फकीर राम साहू, ग्राम पटेल चंद्रभान साहू, बदराटोला साहू समाज सचिव परि. चंद्रभान साहू, आमगांव वरिष्ठ नगरिक गोविंद साहू, चारभाठा पूर्व सरपंच हीरा लाला भंडारी, पन्ना साहू, खुर्सीटिकुल सरपंच दुर्गा मदानदिया, उपसरपंच मोहित साव, किसान नेता मुलचंद सेन, चंदू साहू, जीवन साव, पंच ह्नदय राम मोर्रा, पूर्व जनपद सदस्य डुमेश्वर साहू, पारसमणी भंडारी, शहीद हुमेश्वर यादव के पिता भोला राम यादव, केआर साहू, बादराटोला सरपंच श्रीमती उषा चंद्रवंशी, गोपाल राम साहू, सोमाझिटिया सरपंच श्रीमती भारती देवांगन, ग्राम पंचायत केसाल सरपंच घनश्याम साहू, त्रिलोचन साहू, जोशीलमती ग्राम पटेल तामेश्वर साहू, लोकनाथ साहू, हिरेन्द्र साहू, कोमल साहू, जशवंत साहू, प्रीतम दास जामुर्या, स्वरूप दास जामुर्या, चिंता राम जामुर्या, पुनऊ राम कोटेलकर, बिरेन्द्र चौधरी, गंगादास जामुर्या, मुन्ना लाल जामुर्या, सुकलाल दास, कोटवार रामेश्वर जामुर्या, श्रीमती कुंदा बाई, श्रीमती कुंती बाई, भुनेश्वरी साहू, मितानिन परदेशनीन साहू, मितानिन नंदनी साहू, गौठान समिति अध्यक्ष किरण पटेल, कृषि सखी रीना मंडावी, रसोईया कार्यकर्ता श्रीमती उमाबाई नेताम, समूह अध्यक्ष श्रीमती फटकन बाई, ग्राम मुंजालपाथरी में सरपंच श्रीमती ललेश्वरी चंद्रवंशी, ग्राम पटेल खेमुराम साहू, ग्राम विकास समित अध्यक्ष टीआर साहू, पूर्व जनपद सदस्य जीआर मंडावी, ग्राम प्रमुख सुखदेवराम साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।