Home व्यापार बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 149 अंक मजबूत हुआ,...

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 149 अंक मजबूत हुआ, निफ्टी 19600 के पार….

142
0
Spread the love

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 149.31 (0.23%) अंको ंकी बढ़त के साथ 65,995.8 अंकों पर जबकि निफ्टी 61.70 (0.32%) अंक उछलकर 19,632.55 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेययरों में तीन-तीन प्रतिशत का उछाल दिखा। बुधवार को सेंसेक्स में दिन के निचले स्तरों से 550 अंकों की मजबूत दिखी। बुधवार को बाजार की मजबूती में मेटल और ऑटो स्टॉक्स का सबसे अधिक योगदान रहा।


Spread the love