Home खेल वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनेंगे दिनेश कार्तिक….

वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनेंगे दिनेश कार्तिक….

37
0
Spread the love

आईपीएल 2022 के बाद 38 साल के दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी की थी और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी स्क्वॉड का हिस्सा बने थे. टीम इंडिया को अब अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप जैसा पड़ा टूर्नामेंट खेलना है. ऐसे में दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने खुद संकेत दिए हैं कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनेंगे.

वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बने बनेंगे दिनेश!

दिनेश कार्तिक का दावा है कि वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान जरूर दिखेंगे. दरअसल, एक फैन ने ट्वीट कर दिनेश कार्तिक से पूछा था, ‘वर्ल्ड कर में भारत का विकेटकीपर कौन होगा? फैन के ट्वीट पर जवाब देते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘आप मुझे वर्ल्ड कप में जरूर देखेंगे. इससे ज्यादा मैं और क्या कह सकता हूं.’ हालांकि, माना जा रहा है कि एक खिलाड़ी के तौर पर तो नहीं, लेकिन वह कमेंटेटर के तौर पर जरूर वर्ल्ड कप में दिख सकते हैं.

दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी छाप नहीं छोड़ सके थे. दिनेश कार्तिक ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की 3 पारियों में 4.66 की औसत से सिर्फ 14 रन ही बनाए थे. दिनेश कार्तिक के इस खराब खेल के बाद उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से भी बाहर किया गया था. वह सेमीफाइनल मैच में भी अपनी जगह नहीं बना सके थे. दिनेश कार्तिक ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है.

एशिया कप 2022 में भी मिली जगह

दिनेश कार्तिक एशिया कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा बनने में कामयाब रहे थे. इस टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया की पहली पसंद भी रहे, लेकिन इस टूर्नामेंट में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. दिनेश कार्तिक भारत के लिए अभी तक 60 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 26.38 की औसत से 686 रन ही बनाए हैं. वह टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट और 94 वनडे मैच भी खेल चुके हैं.


Spread the love