Home छत्तीसगढ़ हिन्दू युवा मंच की स्वाधीनता बाईक रैली 14 को

हिन्दू युवा मंच की स्वाधीनता बाईक रैली 14 को

154
0
Spread the love

राजनांदगांव। हिन्दू युवा मंच जिला इकाई राजनांदगांव स्वाधीनता रैली के माध्यम से, राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व विशाल बाईक रैली निकालकर आजादी का जश्न पूरे जोर शोर से मनाएगा। अखण्ड भारत निर्माण की परिकल्पना को सार्थक करने के महत्वकांक्षी उद्देश्य के चलते इस दिन को यादगार बनाने हिन्दू युवा मंच अखंड भारत दिवस मनाने जा रहा है। उक्त अवसर पर शहर में बाईक रैली भी निकाली जाएगी। जिसमें संगठन की सभी ब्लॉक इकाईयां, मंडल इकाईयां सहित सभी वर्ग, समूह, सामाजिक संस्थाएं और शहर के गणमान्य नागरिक और युवा बड़ी संख्या में शामिल रहेंगे।
उक्त स्वाधीनता रैली हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी के मार्गदर्शन में और शहर अध्यक्ष सुरेश लोहमार, शहर संयोजक राजा ताम्रकार और जिला उपाधयक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में निकाली जाएगी। देश की एकता, अखण्डता और सम्प्रभुता को चीर स्थाई बनाने हिन्दू युवा मंच विशाल बाईक रैली के माध्यम से स्वाधीनता रैली निकालेगा। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर निकाली जाने वाली भव्य बाईक रैली स्थानीय स्वामी विवकानंद चौक (कमला कॉलेज जाने वाला तिराहा) से दोपहर 12.30 बजे से प्रारंभ होकर, शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए वापस स्वामी विवेकानंद चौक पर समाप्त होगी। उक्त रैली का उद्देश्य स्वतंत्रता का मूल्य समझाना, देश की एकता, अखण्डता और संप्रभुता को चीर स्थाई बनाना और देशभक्ति का अलख जगाना है। शहर में देशभक्ति पूर्ण वातावरण निर्मित करने स्वाधीनता रैली से पूर्व देशभक्ति गीतों से सजी श्रृंखला भी आयोजित की जाएगी। आयोजन की शुरुआत 2018 से की गई थी। हिन्दू युवा मंच ने शहर सहित समस्त जिले के समस्त वर्गों, समूहों और गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में बाईक रैली में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।


Spread the love