राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में विकासोन्मुखी घोषणाओं और स्वीकृतियों के तहत निर्माण कार्यों के भूमिपूजन का क्रम निरंतर जारी है। विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू की कार्य कुशलता में खुज्जी विधानसभा विकास के नित नए आयाम गढ़ रहा है। लोगों के सुविधाओं में इजाफा हो रहा है और प्रदेश कांग्रेस सरकार की योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। रविवार को खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के आतिथ्य में ग्राम तुमडीकसा मे 15 लाख लागत से निर्मित होने वाले पुल निर्माण एवं 5 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन व चार लाख चौदह हजार की लागत से निर्मित होने वाले मुक्तिधाम शेड के विकास कार्यों की आधारशीला रखी गई। उक्त कार्यों के भूमिपूजन से क्षेत्र वासियों में उल्लास का माहौल है।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान श्रीमती साहू ने कहा कि-पुल निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण व अन्य ईमारतों का निर्माण लोगों की सुविधाओं के लिए किया जा रहा है। इस पंचवर्षीय कार्यकाल में क्षेत्रवासियों को सहूलियतें दिलाने के भरपूर प्रयास किए गए हैं। विधायक निधि और राज्य सरकार से अलग-अलग मदों से निर्माण कार्य की स्वीकृतियां दिलवाकर विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए लगातार प्रशासकीय स्वीकृतियां लेकर नित नए विकास कार्यों की आधारशिला रखी जा रही है, जिससे आम जनता के रहन सहन व सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जा सके। सामुदायिक भवन की आधारशीला रखते हुए उन्होंने कहा कि-सामुदायिक भवन गांवों में काफी महत्वपूर्ण होते हैं। विभिन्न आयोजनों-प्रयोजनों के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है। आश्वस्त हूं कि जल्द ही भवन का निर्माण पूर्ण होने के बाद ग्रामीणों को इसका पूरा लाभ मिलेगा।
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चांदो में वेदमाता गायत्री रचनात्मक सेवा संस्थान एवं ग्रामवासियों द्वारा आयोजित श्रीराम स्मृति उपवन के स्थापना एवं लोकार्पण समारोह के पुण्य आयोजन में भी विधायक छन्नी चंदू साहू ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान किये गए गंगा आरती में भी उन्होंने हिस्सा लिया और कहा कि इस तरह के आयोजन से ना सिर्फ तन की बल्कि अंतर्मन की शुद्धता भी प्राप्त की जा सकती है। छन्नी चंदू साहू ने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा किये जा रहे ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति को संजोने का काम कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने हमर भांचा राम के नाम को चुनावी मुद्दा नहीं बनाया, बल्कि राम वन पथ गमन निर्माण के माध्यम से आम जनता को अलौकिक शक्तियों से सीधे तौर पे जोड़ने का प्रयास किया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कांति भंडारी, छुरिया जनपद सदस्य देव पन्द्रो, कुमरदा कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल खान, विधायक प्रतिनिधि मिथलेश ठाकुर, ग्राम प्रमुख प्रभूनाथ बेलसरिया, पूरण पिस्दा, रामकुमार साहू, अश्वनी साहू, भीषम राणा, रामसाय उइके, गौतम चुरेन्द्र, भवभूति साहू, जगदीश बघेल, महेन्द्र साहू, चंद्रभान साहू, देवप्रसाद, सरपंच चुरामन नायक, शोभितराम, सरोज बाई, कुमारी बाई, ओमप्रकाश भुआर्य, राजेन्द्र कुमार, सेवती साहू, लक्ष्मी ठाकुर, निजाम सिंह, सुमित्रा बाई, शशिकला, सरपंच गोपी आंधिया, ग्राम पटेल कृष्णा साहू एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम उपस्थित रहे।