Home खेल एशिया कप में भारत-पाक मुकाबले का आनंद स्टार स्पोर्ट्स और ओटीटी पर...

एशिया कप में भारत-पाक मुकाबले का आनंद स्टार स्पोर्ट्स और ओटीटी पर भी उठा सकेंगे प्रशंसक

41
0
Spread the love

मुम्बई । एशिया कप आज से पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबान में शुरु हुआ। इसमें भारत और पाक टीम के बीच होने वाला अहम मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में होगा। इस बार एशिया कप हाइबिड तरीके से खेला जा रहा है। इसमें केवल चार मैच ही पाक में होंगे बाकि सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। एशिया कप एकदिवसीय प्रारुप में खेला जाएगा।
एशिया कप 2023 में कुल 13 एक मैच खेले जाएंगे। सेमीफाइन और फाइनल सहित सभी अहम मैच पाक में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने पहले दो मैच पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेलेगी। भारत और पाक का महामुकाबला पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होगा।
भारत और पाक के महामुकाबले का आनंद प्रशंसक टीवी के अलावा ओटीटी पर भी उठा सकेंगे। इसके अलावा ये मुकाबले डिजनी प्लस हॉटस्टार नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं। भारत में टीवी पर एशिया कप का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क कर रहा है। इसके अलावा इन्हें हॉटस्टार पर भी देखा जा सकेगा।


Spread the love