Home मनोरंजन ऐसा व्यक्ति चाहती थी जो मेरे साथ रियल हो : परिणीति

ऐसा व्यक्ति चाहती थी जो मेरे साथ रियल हो : परिणीति

52
0
Spread the love

मुम्बई । शादी से पहले बालीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने सपनों के राजकुमार राघव संग अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया और बताया कि ये उनके माता-पिता पवन चोपड़ा और रीना चोपड़ा से प्रेरित है। हाल ही में एक मैगजीन से हुआ बातचीत में परिणीति चोपड़ा ने बताया कि वो सिर्फ अपने माता-पिता के बीच का प्यार जानती हैं और समझती हैं। उन्होंने कहा, मेरे लिए, प्यार का मतलब है अटूट वफादारी, कठिन समय में एक-दूसरे के साथ खड़े रहना और सबसे जरूरी बात, अपने आप में बने रहने की पूरी स्वतंत्रता है। मेरे लिए सच्चे इमोशन्स मायने रखते हैं, बेवजह के इशारे नहीं। मैं हमेशा एक ऐसा व्यक्ति चाहती थी जो मेरे साथ रियल हो। बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बॉलीवुड इंडस्ट्री के लविंग कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है। परिणीति-राघव ने इसी साल मई में सगाई की थी और अब जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

 


Spread the love