Home मनोरंजन अल्लु अर्जन को बेस्ट अभिनेता का अवार्ड मिलने से दुखी हैं ये...

अल्लु अर्जन को बेस्ट अभिनेता का अवार्ड मिलने से दुखी हैं ये डायरेक्टर

55
0
Spread the love

मुम्बई । हाल ही में अल्लु अर्जन को 69वें नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट अभिनेता के अवार्ड से नवाजा गया है। जहां सभी अभिनेता को इस अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं, वहीं, डायरेक्टर शूजित सरकार इससे नाखुश नजर आ रहे हैं। इसका अंदाजा उनके हालिया बयान से लगाया जा रहा है। दरअसल, विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम के डायरेक्टर शुजित सरकार को फिल्म के बेस्ट हिंदी फिल्म के सहित पांच अवार्ड्स मिले हैं। हालांकि, विक्की को इसके लिए बेस्ट अभिनेता अवार्ड नहीं मिल पाया है जिसका दुख शूजित सरकार ने जाहिर किया है। उन्होंने हाल ही में एक बयान देकर कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि विक्की बेस्ट अभिनेता का अवार्ड डिजर्व करता था। जिस तरह से उसने सरदार उधम के लिए ट्रांसफॉर्म किया था, वह काबिले-ए-तारीफ है। हमने जलियावाला बाग सीक्वलेंस से शुरुआत की थी। पहले शॉट वह था जहां उधम डेड बॉडीज को उठा रहा है, वह उनका दर्द फील कर सकता था। शूजित ने कहा कि उस नाइटमेयर को पूरे सेट ने देखा था। इसी से फिल्म की टोन सेट हुई थी। विक्की कई रातों तक सो न सका था।

 


Spread the love