राजनांदगांव। डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल के अनुशंसा से विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ में 1 करोड़ 25 लाख से अधिक विकास कार्यों की स्वीकृति पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण से क्षेत्र में किया गया है।
स्वीकृत कार्यों में ग्राम बिजनापुर सीसी रोड निर्माण कार्य 2.65 लाख रूपये,, ग्राम देवकट्टा नाली निर्माण कार्य सतनाम भवन से ंरोड तक 2.65 लाख रूपये, ग्राम बुंदेलीकला-डोमहाटोला सीसी रोड मुख्य मार्ग से धनेश घर तक 5 लाख रूपये, ग्राम गर्रापार पचरी निर्माण कार्य नया तालाब में 3.00 लाख रूपये, ग्राम मारूटोला कला (मुंहडबरी) सीसी रोड निर्माण 5.00 लाख रूपये, ग्राम विचारपुर सीसी रोड निर्माण 5.00 लाख रूपये, ग्राम टेकापार सीसी रोड निर्माण कार्य 3.00 लाख रूपये, ग्राम गातापारकला-शिकारीटोला नाली निर्माण 2.00 लाख रूपये, ग्राम घोटिया-डोंगरगढ़ सीसी रोड निर्माण कार्य 10 लाख रूपये, ग्राम कोलेंद्रा महिला सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5.00 लाख रूपये, ग्राम रीवागहन आहता निर्माण कार्य सामुदायिक भवन में 3.00 लाख रूपये, ग्राम अछोली सामुदायिक भवन निर्माण कार्य वैष्णव पारा में 5.00 लाख रूपये, ग्राम अछोली मंच निर्माण तहसील साहू संघ 2. 50 लाख रूपये, ग्राम दैहान खैरागढ़ मंच निर्माण स्कूल के पास 2.50 लाख रूपये, ग्राम गातापारकला आहता निर्माण सामुदायिक भवान साहू पारा में 2.00 लाख रूपये, ग्राम अरचेडबारी कटंगीखुर्द मंच निर्माण 2.00 लाख रूपये, ग्राम सलगापाठ उरई डबरी मंच निर्माण स्कूल परिसर में 2.00 लाख रूपये, ग्राम सालेहवारा बेंद्रीडीह सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पटेल पारा में 6.00 लाख रूपये, ग्राम सिंगिरघाट सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.00 लाख रूपये, ग्राम अचानकपुर-नवागांव मंच निर्माण कार्य स्कूल के पास 2.50 लाख रूपये, ग्राम बोटेपार सामुदायिक भवन पटेल पर 5.00 लाख रूपये, ग्राम ढारा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य साहू पारा 6.30 लाख रूपये, ग्राम टुरीपार सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लोधी पर 6.30 लाख रूपये, ग्राम बिरेझर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य साहू पारा 6.30 लाख रूपये, ग्राम ढारा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य महोबिया पारा 6.30 लाख रूपये, ग्राम बेलगांव सामुदायिक भवन निर्माण कार्य गोस्वामी पारा 6.30 लाख रूपये, ग्राम मुड़पार गि. मंच निर्माण आबादी पर में 2.50 लाख रूपये, ग्राम दैहान सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कोसरिया मरार पारा 6.50 लाख रूपये, ग्राम मरकामटोला सामुदायिक भवन निर्माण कार्य देवांगन पर 6.30 लाख रूपये की कार्य प्रमुख हैं। उपरोक्त कार्यों के स्वीकृत प्राप्त होने पर सरपंचगण, ग्राम पंचायत, जनपद अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षगण एवं आम कार्यकर्ता में खुशी की लहर है। सरपंचगण, ग्रामवासियो ने विधायक बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किये है।