राजनांदगांव। 15 सितंबर, दिन शुक्रवार को शहर के दक्षिण ब्लॉक के वार्ड क्रमांक 40 गुरू घासीदास वार्ड में छत्तीसगढ़ शासन की योजना का प्रचार-प्रसार ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन के नेतृत्व में किया गया।
दक्षिण ब्लॉक के महामंत्री जितेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के कलेंडर योजनाओं की जानकारी बुक एवं पॉम्पलेट का वितरण ब्लॉक के पदाधिकारियों एवं बूथ अध्यक्षों की उपस्थिति में किया गया। घर-घर जाकर ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल की हर वर्ग के सर्वांगीण विकास की योजनाओं से वार्डवासियों को अवगत कराया और निवेदन करते हुए कहा कि राजनांदगांव के विकास को और अधिक गति देने के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का विधायक बनाने का आग्रह किया। छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार उपरांत वार्ड के बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र जोशी का जन्मदिन नंदई चौक सतनाम मंदिर के सामने केक काटकर पटाखे फोड़कर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा मनाया गया और उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विष्णु सिन्हा, महामंत्री अनीश जैन, अजय अग्रवाल, बूथ अध्यक्ष तामेश्वर बंजारे, आशीष सोनकर, एल्डरमैन प्रतिमा बंजारे, खिलेश बंजारे, गिरधारी लाल कौशिक, धर्म भाई, दीपक लहरे, राजू टंडन, युवराज जोशी, धर्मदास साहू, उपेन्द्र बंजारे, संतोष, इंद्र कुमार खरे, संतोष भारती सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।