Home मनोरंजन दर्शकों को अब शाहरुख की डंकी का इंतजार

दर्शकों को अब शाहरुख की डंकी का इंतजार

60
0
Spread the love

मुंबई । बालीवुड की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों पठान और जवान की सफलता के बाद अब दर्शकों के साथ-साथ हिन्दी सिने उद्योग की भी शाहरुख खान की अगली फिल्म डंकी पर नजर है जो इस वर्ष क्रिसमिस के मौके पर प्रदर्शित होने वाली है। हालांकि जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार यह फिल्म इस साल प्रदर्शित नहीं होगी। हाल ही में शाहरुख खान ने कहा कि उनकी अगली फिल्म डंकी एक प्रॉपर राजकुमार हिरानी फिल्म होगी और इस फिल्म में ऑडियंस को कॉमेडी के साथ इमोशंस भी देखने को मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब शाहरुख की अगली फिल्म अगले साल तक पोस्टपोन हो सकती है। शाहरुख अपनी अगली फिल्म- डंकी पर काम कर रहे हैं। ये फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज होनी थी। लेकिन, कुछ ही दिनों पहले प्राइम वीडियो पर पठान की स्ट्रीमिंग शुरू हुई है। वहीं जवान साल के अंत तक ओटीटी पर आ सकती है। इस ऐसे में फिल्ममेकर्स डंकी के लिए नई रिलीज डेट प्लान कर रहे हैं और फिल्म 2024 में रिलीज होगी। बता दें कि शाहरुख खान ने इस वर्ष 9 महीने में दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर हिन्दी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर पड़ रहे सूखे को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई है।

 


Spread the love