Home खेल अजीत अगरकर ने कुलदीप यादव को बताया भारत का ट्रंप कार्ड

अजीत अगरकर ने कुलदीप यादव को बताया भारत का ट्रंप कार्ड

50
0
Spread the love

विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 22 सितंबर से होना है। इस सीरीज के लिए सोमवार को टीम इंडिया का एलान हुआ। वनडे सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों की घोषणा की गई।

शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करेंगे। पहले दो मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया, जबकि तीसरे वनडे मैच की स्क्वॉड में इन खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन की लगभग 20 महीने बाद वनडे टीम में वापसी हुई। रोहित शर्मा और बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का एलान किया। इस दौरान अजीत अगरकर ने एक खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। उनका मानना है कि ये खिलाड़ी वनडे विश्व कप में भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है।

दरअसल, एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब टीम इंडिया की नजरें विश्व कप पर है, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को तीन मैचों (IND vs AUS) की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें पहले दो मैचों के लिए सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है।

जबकि आर अश्विन , ऋतुराज गायकवाड़ और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली है। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव को भी पहले दो वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया है। बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की। अजीत अगरकर ने कहा कि कुलदीप यादव विश्व कप 2023 में भारत के ट्रंप कार्ड साबित होंगे।

अजीत ने कहा,

”कुलदीप के पास टैलेंट भरपूर हैं। हर खिलाड़ी को समर्थन की जरूरत होती है और टीम प्रबंधन ने कुलदीप के साथ बिल्कुल वैसा ही किया है। वह भारत के ट्रंप कार्ड साबित होंगे। वह अभी जहां हैं, हम सभी आगे की स्थिति को लेकर बहुत उत्साहित हैं।”

ऐसा है कुलदीप यादव का वनडे करियर

अगर बात करें कुलदीप यादव के वनडे करियर की तो बता दें कि उन्होंने अब तक कुल 89 मैच खेलते हुए 150 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/25 रहा। उन्होंने एशिया कप 2023 में कुल 9 विकेट चटकाए। उन्हें टूर्नामेंट के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।


Spread the love