सोने-चांदी की कीमतों में आज मामूली तेजी देखने को मिल रही है. लगातार गिरावट के बाद में सोने का भाव आज बढ़ गया है. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में नरमी दिख रही है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना (MCX Gold Rates) 58,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार कर रहा है. आप भी खरीदारी से पहले चेक कर लें कि आज सोने का भाव क्या चल रहा है-
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड का भाव
इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में सुस्ती देखने को मिल रही है. इसके साथ चांदी में भी नरमी है. कॉमेक्स पर सोने का भाव 1940 डॉल प्रति औंस के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 23.81 डॉलर प्रति औंस पर है.
MCX पर सोने का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव आज 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 58839 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 73263 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
22 कैरेट गोल्ड का भाव
आज दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 55350 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चेन्नई में 55500 रुपये, बैंगलोर में 55200 रुपये, कोलकाता में 55200 रुपये, मुंबई में 55200 रुपये और पुणे में 55200 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
यहां पर चेक कर सकते हैं रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.