Home खेल
60
0
Spread the love

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में 5 विकेट से शिकस्त दी। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के आगे कंगारू बल्लेबाजों ने आसानी से सरेंडर किया, तो बल्लेबाजी में भारत के चार बल्लबाजों ने अर्धशतक जमाए। पहले एकदिवसीय मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे में दुनिया की नंबर वन टीम भी बन गई है। इसके साथ ही केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने मोहाली के मैदान पर 27 साल का सूखा भी खत्म कर डाला है।

केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने शुक्रवार को मोहाली के मैदान पर 27 साल का सूखा खत्म किया। दरअसल, टीम इंडिया को मोहाली के इस मैदान पर कंगारू टीम के खिलाफ 1996 के बाद पहली जीत नसीब हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम छह बार मोहाली में एक-दूसरे के खिलाफ उतरी हैं, जिसमें से अब कुल दो बार मैदान टीम इंडिया ने मारा है, जबकि चार बार जीत मेहमान टीम के हाथ लगी है।

मोहाली में मिली जीत टीम इंडिया के लिए बेहद ऐतिहासिक रही। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम तीनों ही फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है। भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट की बादशाहत को हासिल कर लिया है। हार के कंगारू टीम को नुकसान झेलना पड़ा है और वह अब वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मोहम्मद शमी ने अपनी रफ्तार से जमकर कहर बरपाया। भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने एकदिवसीय करियर का बेस्ट स्पेल फेंकते हुए 51 रन देकर पांच कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जिसमें स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श का विकेट भी शामिल रहा। शमी को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 276 रन पर रोका। ऑस्ट्रेलिया से मिले 277 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम की ओर से रुतुराज गायकवाड़ ने 71 और शुभमन गिल ने 74 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, कप्तान केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतक जमाया।


Spread the love