Home देश सर्च ऑपरेशन में पु‎लिस ने हथियार स‎हित चार को ‎किया ‎‎गिरफ्तार

सर्च ऑपरेशन में पु‎लिस ने हथियार स‎हित चार को ‎किया ‎‎गिरफ्तार

101
0
Spread the love

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पु‎लिस ने सर्च ऑपरेशन के तहत चार लोगों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार बडगाम जिले के बीरवाह में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया ‎कि ऑपरेशन सोमवार रात को चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सेना ने कहा ‎कि 25-26 सितंबर की मध्यरात्रि को बीरवाह, बडगाम में सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में चार संदिग्धों को पकड़ा गया है। उनके पास से तीन पिस्तौलें और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। उनके बार में और अ‎धिक जांच की जा रही है।

 


Spread the love