दुर्ग । आबकारी आयुक्त महादेव कांवरे व कलेक्टर दुर्ग पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन – 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा का विक्रय करने वाले अपराधियों पर लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। 1 अक्टुबर को आबकारी विभाग जिला दुर्ग के द्वारा मंगल बाजार मरोदा भिलाई में अवैध शराब के परिवहन/विक्रय/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 50 पाव, मात्रा 9 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्त किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी करण मांझी पिता दीनानाथ मांझी निवासी स्टेशन मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इसी प्रकार 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग जिला दुर्ग के टीम द्वारा टी पी नगर भिलाई में अवैध शराब के परिवहन/विक्रय/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 133 पाव, मात्रा 23.94 बल्क लीटर (47 पाव ब्रेस्टो रेयर व्हिस्की, 57 पाव देशी मदिरा मसाला, 29 पाव देशी मदिरा प्लेन) जप्त किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी लवप्रीत सिंह पिता स्व. पपिंदर सिंह उम्र 21 वर्ष सा. ज्ञानी ढाबा टी पी नगर भिलाई थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पाटन क्षेत्र के ग्राम घोरारी में अवैध शराब के परिवहन/विक्रय/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर 890 लीटर महुआ शराब, 25600 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध अज्ञात अरोपी की पतासाजी की जा रही है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस.एन. साहू, पंकज कुजूर, अशोक अग्रवाल, श्रीमती निर्मला ठाकुर, धीरज कन्नौजिया आबकारी उप निरीक्षक भुनेश्वर सिंह सेंगर, हरीश पटेल आबकारी मुख्य आरक्षक भोजराम रत्नाकर, फागुराम टंडन, आरक्षक संतोष दुबे, आबकारी आरक्षक देवी प्रसाद पटेल तथा वाहन चालक दीपक राजू, प्रकाश एवं नोहर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। माह सितम्बर 2023 में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा कुल 220 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिसमें अवैध शराब 2066.9 लीटर, महुआ लाहन 35922.25 किलोग्राम, जिसका बाजार मूल्य 2256950/- रूपये एवं 06 दो पहिया वाहन तथा 01 चार पहिया वाहन जप्त किया गया है। जिले में शराब एवं मादक पदार्थो के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।