राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर दो अक्टूबर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश सहित डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में भी भरोसा यात्रा का आयोजन किया गया। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत डोंगरगांव विधानसभा में भरोसे की यात्रा की शुरुआत तुमड़ीबोड़ से हुई जो कोहका, मलईडबरी, ओंडारबांध, दीवानभेड़ी, बीजेभाटा, साल्हे, आरी, बगदई, डोंगरगांव, मटिया होते हुए खुज्जी पहुंची, जहां यात्रा का समापन हुआ। भरोसे की यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता दी।
गौरतलब है की इस अभियान के माध्यम से प्रदेश के समस्त 90 विधानसभा क्षेत्रों में 25 से 30 किलोमीटर की यात्रा करते हुए अधिक से अधिक ग्राम पंचायत का भ्रमण कर राज्य सरकार के जन-कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ भाजपा सरकार द्वारा अपने विगत 15 वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़वासियों के साथ किये गये छल से आमजनता को अवगत कराने का प्रयास किया गया।
भरोसा यात्रा में प्रमुख रूप से शामिल जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं के प्रचार व केंद्र में बैठी भाजपा के झूठी सरकार के छलावे को सामने लाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया था। महेन्द्र ने कहा कि प्रदेश का एक एक व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ ले रहा है और भूपेश सरकार भरोसे की सरकार है और इस बार भी आगामी विधानसभा में कांग्रेस 75 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करके प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
महेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं से भाजपा डरी सहमी हुई है और इसीलिए हार के डर से हर पंद्रह बीस दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की जनता को बरगलाने आ रहे हैं। महेन्द्र यादव ने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी बढ़ाने और अपने मित्र अडानी को फायदा पहुंचाने वाली केंद्र सरकार भी इस बार ध्वस्त हो जायेगी और राहुल गांधी की अगुवाई में इंडिया सबसे आगे होगा।