अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुले। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 65,800 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। इस दौरान निफ्टी में भी 50 अंकों का इजाफा हुआ है और यह 19,600 के पार निकल गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के एमपीसी की बैठक का शेयर बाजार पर सकारात्मक असर दिख रहा है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 300 अंकों की उछलकर 65,900 के पार पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी भी 90 अंकों की बढ़त के साथ 19,630 के लेवल पर ट्रेड कर रहा कारोबार करता दिखा। निफ्टी में बजाज फिनसर्व के शेयरों में शेयर करीब ढाई फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। एचयूएल के शेयर कमजोरी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को BSE सेंसेक्स 405 अंकों की बढ़त के साथ 65,631 पर बंद हुआ था।