Home छत्तीसगढ़ विधानसभा प्रभारी बृजेश शर्मा ने लिया उत्तर ब्लॉक बूथ अध्यक्षों की बैठक

विधानसभा प्रभारी बृजेश शर्मा ने लिया उत्तर ब्लॉक बूथ अध्यक्षों की बैठक

75
0
Spread the love

राजनांदगांव। आगामी माह में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनांदगांव विधानसभा प्रभारी बृजेश शर्मा ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व शहर उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली की उपस्थिति में उत्तर ब्लॉक के समस्त बूथ अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक शुरू होने से पूर्व उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली द्वारा विधानसभा प्रभारी का स्वागत किया गया। बैठक में राजनांदगांव विधानसभा प्रभारी बृजेश शर्मा ने समस्त बूथ अध्यक्षों से आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में रायशुमारी की। इस अवसर पर शहर उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली ने विधानसभा प्रभारी बृजेश शर्मा से सभी बूथ अध्यक्षों का व्यक्तिगत परिचय करवाया। इस बैठक में बूथ अध्यक्ष सतीश मसीह, मधुकर बंजारी, पूर्णिमा नागदेव, गमेंद्र नेताम, महेश साहू, अजय छेदया, इशाक खान, अब्बास खान, समीर द्विवेदी, पारस लहरे, गोपी टंडन, नजीम अंसारी, आशीष रामटेके, संतोष वर्मा, राहुल गजभिये, शेषनाथ, नितिन मसीह, सुरेंद्र गजभिये, सुधा गेडाम, शिवम गड़पायले, देव कल्यारी, प्रियेश मेश्राम, प्रभात सिन्हा, लुपचंद देवांगन, मोम्महद असलम, कंचना मेश्राम, प्रमोद सोनटके, देवेंद्र देवांगन, चंद्रिका कोसरिया, महेश साहू, कुमार साहू, नरेंद्र सिन्हा, पप्पू रजक, दिनेश मानेकर, दीपक सिन्हा, धर्मेश सोनी, शकुर चौहान, सुनिता सिन्हा, पवन साहू, पोषण साहू, गोपी रजक, नीतिन मसीह सहित उतर ब्लाक से हनीफ खान, संदीप सोनी, रवि मेश्राम, कृष्णा मेश्राम, राहुल खोब्रागढ़े, पिरीन्स वारके, शकीर खान, मोनू भाई उपस्थित थे। बैठक का संचालन मधुकर बंजारी व आभार व्यक्त महेश साहू ने किया।


Spread the love