Home छत्तीसगढ़ बूथ प्रभारी अपने बूथों में नव मतदाताओं का करे सम्मान : मेहुल...

बूथ प्रभारी अपने बूथों में नव मतदाताओं का करे सम्मान : मेहुल मारू

91
0
Spread the love

राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व विधायक दलेश्वर साहू के मार्गदर्शन से आज डोंगरगांव विधानसभा के करमतरा और खुज्जी जोन की बैठक पीसीसी सचिव और विधानसभा प्रभारी मेहुल मारू की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से जिला प्रभारी सुजीत बघेल शामिल हुए।
जिला प्रभारी सुजीत बघेल ने कहा कि भूपेश सरकार के 5 सालों में हर वर्ग के लिए बनी योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन हुआ है। जनता फिर 75 प्लस सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने प्रतिबद्ध है। अब की बार भाजपा दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंचेगी। पीसीसी सचिव मेहुल मारू ने बूथ प्रभारियों को निर्देश दिया की सभी अपने-अपने पोलिंग बूथों में नव मतदाताओं का सम्मान उनके घर जाकर करें।
मेहुल ने कहा जनता जानती है भाजपा को वोट देने का मतलब-धान खरीदी बंद करना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना बंद करना, बिजली बिल हाफ योजना बंद करना। भाजपा को वोट देने का मतलब-चिटफंड कंपनी बुलाकर प्रदेश के गरीब जनता को लूटने देना, भाजपा को वोट देने का मतलब-स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल बंद करना, भाजपा को वोट देने का मतलब-65 वनोपजों की खरीदी बंद करना, भाजपा को वोट देने का मतलब-13800 राजीव युवा मितान क्लबों को बंद करना, भाजपा को वोट देने का मतलब-छत्तीसगढ़ की संस्कृतिए अस्मिता, तीज-त्योहारों एवं परंपराओं को फिर से पीछे धकेलना।
बैठक में प्रमुख रूप से डोंगरगांव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चेतन साहू, किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू, जनपद उपाध्यक्ष सुयश नाहटा, मंडी अध्यक्ष गणेश साहू, शिवम चौधरी, श्रीमती दीपिका साहू, मोहसिन साहू, योगेंद्र साहू, परमानंद वर्मा, मुरली निषाद, जितेंद्र चुनारकर, रेवाराम साहू, टाकेश साहू, हेमनारायण, राज साहू, रामभरोसे साहू, संजय उइके, नयूम खान, निलेश देवांगन, भागवत साहू, रेखा बोरकर, साधना भारती, जोगेंद्र सोनकर, ईश कुमार देवांगन, विदेशी राम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Spread the love