Home अन्य सड़क हादसा: बाइक सवार युवकों के ऊपर गिरा चावल से भरा ट्रक,...

सड़क हादसा: बाइक सवार युवकों के ऊपर गिरा चावल से भरा ट्रक, दो की हुई मौत

87
0
Spread the love

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर गुरुवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक चावल बोरी से लदी होने के कारण अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो युवकों के ऊपर जा पलटा। इस हादसे में दोनों युवकों की दबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। शवों को घंटो की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की आनंद ढाबा के पास दो युवक एक बाइक में बैठकर चर्चा कर रहे थे कि तभी आड़ावाल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक जिसमे चावल भरे होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई, इस घटना में दोनों युवक ट्रक के नीचे दब गए, घटना के तत्काल बाद ही आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस टीम व नगर सेना की एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने पूरा चावल को वहां से हटाए और ट्रक के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला। घटना के बाद से जहां ट्रक चालक व परिचालक दोनों मौके से भाग निकले। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्ट्मार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही मृतकों के परिजनों की जानकारी लेने में जुट गई थी।


Spread the love