Home छत्तीसगढ़ नवरात्रि के पावन पर्व पर धर्म विरुद्ध व फुहड़ कार्यक्रम करवाने वाले...

नवरात्रि के पावन पर्व पर धर्म विरुद्ध व फुहड़ कार्यक्रम करवाने वाले समिति पर कार्यवाही करेगा बजरंग दल

346
0
Spread the love

राजनांदगांव। विदित है कि आगामी 15 अक्टूबर से हिंदू समाज का महापर्व नवरात्रि का आरंभ हो रहा है। इस पर्व मे मां की भक्ति व आराधना की जाती है जिसका एक स्वरुप गरबा नृत्य भी है।
राजनांदगांव संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है। बजरंग दल प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यह सुनिश्चित करेगा कि संस्कारधानी में गरबा का कार्यक्रम धर्म-संस्कृति और हिन्दू सनातन परंपरा के अनुसार हो, कोई भी समिति धर्म और संस्कृति के विरुद्ध गरबा नृत्य कार्यक्रम आयोजित ना करें।
इस विषय पर बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील सेन ने बताया कि विहिप, बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा तथा बताया कि अगर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का कोई भी कृत्य करता है, तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कि जावे, जिससे अश्लील कृत्यों एवं हिंदू विरोधी तत्वों को दूर किया जा सके एवं समन्वय बनाया जा सके। स्मरण रहे कि अगर कोई समिति धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का और फुहड़ कार्यक्रम आयोजित करेगी, तो विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल इसका हर स्तर पर विरोध करेगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य होगा।


Spread the love