Home छत्तीसगढ़ कार्यकर्ता खुद को समझे दलेश्वर साहू : मेहुल मारू

कार्यकर्ता खुद को समझे दलेश्वर साहू : मेहुल मारू

74
0
Spread the love

राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू के मार्गदर्शन से डोंगरगांव विधानसभा प्रभारी मेहुल मारू के नेतृत्व में आज बोरतलाव सेक्टर की बैठक पनियाजोब में संपन्न हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, जनपद सदस्य महेश सेन, सेक्टर प्रभारी रमेश यूइके, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष परमानंद वर्मा, योगेंद्र साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पीसीसी सचिव और विधानसभा प्रभारी मेहुल मारू ने कहा कि कार्यकर्ता खुद को प्रत्याशी समझ कर कार्य करें। उन्होंने कहा भाजपा के 15 साल में किसानों को न 2100 रुपए प्रति मि्ंटल का दाम मिला और न हर साल बोनस का वादा पूरा हुआ, इसके लिए इस चुनाव में भाजपा जनता से माफीनामा जारी करें। दूसरी ओर कांग्रेस ने आते ही कर्ज माफी का वादा पूरा किया और प्रदेश के 18 लाख किसानों के 9000 करोड़ का कर्ज माफ किया। किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा निभाया और इस साल तो 2640 रुपए मिल रहे हैं। इसी तरह छत्तीसगढ़ के आदिवासी देश के सबसे ख़ुशहाल आदिवासी हैं। भाजपा के राज में आदिवासी महुआ सड़कों पर फेंकने पर मजबूर थे, अब कांग्रेस सरकार महुआ 30 रुपए किलो में खरीदती है, इतना ही नहीं अब 7 की जगह 67 तरह के लघु वनोपज समर्थन मूल्य पर खरीदती हैं। तेंदूपत्ता के संग्राहक खुश हैं कि 2500 की जगह 4000 रुपए प्रति माल बोरा मिल रहा है।
बैठक में प्रदीप उजवले, ललित धु्रवे, राजकुमार सिन्हा, ओमकार धु्रव, मन्नू नेताम, चंद्रेश पटेल, फिरतूराम, नूतेंद्र सिन्हा, मनीष तिवारी, राजू मांडावी, संतुराम निषाद, नागराज मुजारे, मनाराम, कन्हैया सिन्हा, खोरबाहरा पटेल, चन्ना बेगम सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Spread the love