Home छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस छोड़ कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हुए दीपक सोनी

जोगी कांग्रेस छोड़ कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हुए दीपक सोनी

151
0
Spread the love

राजनांदगांव। जोगी कांग्रेस छोड़ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दीपक सोनी ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया। इस दौरान राजनांदगांव के विधानसभा प्रत्याशी गिरीश देवांगन स्वयं मौजूद थे। उन्होंने कांग्रेस से जुड़ने पर सोनी का स्वागत करते हुए आशीर्वाद दिया। जोगी कांग्रेस के युवा विंग के जिला अध्यक्ष रहे दीपक सोनी ने कहा कि-कांग्रेस की विचारधारा की गहराई समझने में थोड़ा वक्त लगा। राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की अभिव्यक्ति ने इसे आसान किया। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं और सशक्तिकरण से जुड़े निर्णयों ने सभी को प्रभावित किया है। कांग्रेस ने अपने हर कार्यकर्ता का उचित सम्मान किया है और उन्हें मौके दिए हैं। कांग्रेस की प्रभावशाली राजनीति से ही प्रभावित होकर हमने पार्टी में प्रवेश किया है।


Spread the love