Home अन्य ट्रेन में सफर कर अंचल में पहुंचा अतिदुर्लभ प्रजाति का ग्रीन वाईन...

ट्रेन में सफर कर अंचल में पहुंचा अतिदुर्लभ प्रजाति का ग्रीन वाईन स्नेक

75
0
Spread the love

कोरबा कोरबा अंचल में एक अतिदुर्लभ प्रजाति का ग्रीन वाईन स्नेक केरल से ट्रेन में यात्रा करते हुए केरल से कोरबा पहुंच गया। केरल के यशवंतपुर से कोरबा के बीच चलने वाली यशवंतपुर एक्सप्रेस में अतिदुर्लभ प्रजाति का ग्रीन वाईन स्नैक कोरबा पहुंच गया। ट्रेन की एक बोगी में सांप सर्प की मौजूदगी से यात्रियों के बीच हडक़ंप मच गया। यात्रियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। तत्काल मदद के लिए सर्प मित्रों को फोन किया गया। मौके पर पहुंचे सर्प मित्र राजू बर्मन ने सांप का रेस्क्यु किया तब जाकर यात्रियों के साथ ही रेल प्रबंधन ने राहत की सांस ली।


Spread the love