राजनांदगांव। राजनांदगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह ने खिलाड़ी संघ के प्रमुख जन और खिलाडियों से भेंट की। डॉ. रमन सिंह के साथ कोमल राजपूत, भावेश बैद, प्रकाश शर्माए, अशोक चौधरी, प्रिंस भाटिया, आशुतोष सिंह, बशिवम यादव, पप्पू यादव, दुर्गेश साहू, ओमप्रकाश, प्रशांत पटेल, सोनू परिहार, महेंद्र सोनी, अमित आजमानी, रजा कुरैशी, धीरू साहू एवं खिलाड़ीगण उपस्थित रहे। प्रिंस भाटिया ने कार्यक््रम करवा और डॉ. रमन को वोट देने की अपील की।