Home अन्य सड़क हादसा : मोटरसाइकिल और कार की हुई टक्कर, तीन लोगों की...

सड़क हादसा : मोटरसाइकिल और कार की हुई टक्कर, तीन लोगों की हुई मौत

78
0
Spread the love

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक मोटरसाइकिल कार से टकरा गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना गुरुवार रात डोंडी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोंडी-भानुप्रतापपुर मार्ग पर हुई।

उन्होंने बताया कि पीड़ित छत्रपाल (21), गीतेश दर्रो (22) और चुनेश्वर (21) मोटरसाइकिल पर डोंडी से अपने गांव झुरहटोला जा रहे थे, तभी दोपहिया वाहन एक कार से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि कार चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से भाग गया।

अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार चालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।

 


Spread the love