Home व्यापार जियो प्लेटफॉर्म्स का दूसरी तिमाही में मुनाफा बढ़कर 5,297 करोड़ हुआ

जियो प्लेटफॉर्म्स का दूसरी तिमाही में मुनाफा बढ़कर 5,297 करोड़ हुआ

133
0
Spread the love

नई दिल्ली । डिजिटल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़कर 5,297 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को पिछले साल समान तिमाही में 4,729 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बताया कि उसकी परिचालन आय सितंबर तिमाही में 10.7 प्रतिशत बढ़कर 26,875 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,275 करोड़ रुपये थी। रिलायंस जियो की मूल कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स ने सितंबर, 2023 तिमाही के दौरान प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह 181.7 रुपये प्रति माह रही। कंपनी के ग्राहकों की संख्या जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में 7.5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 45.97 करोड़ हो गई। इस दौरान 1.11 करोड़ नए ग्राहक बने। जियो प्लेटफॉर्म्स ने समीक्षाधीन तिमाही में देश के आठ शहरों में जियोएयरफाइबर सेवा शुरू की। कंपनी ने कहा कि जुलाई में पेश किए गए जियोभारत फोन ने शुरुआत के कुछ महीनों में गैर-स्मार्टफोन खंड में महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल की।

 


Spread the love