Home अन्य अंबिकापुर में ड्रोन की तकनीक से भगवान हनुमान को संजीवनी बूटी लेने...

अंबिकापुर में ड्रोन की तकनीक से भगवान हनुमान को संजीवनी बूटी लेने के लिए उड़ाया गया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी

95
0
Spread the love

रायपुर । छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ड्रोन की तकनीक से भगवान हनुमान को संजीवनी बूटी लेने के लिए उड़ाया गया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह नए भारत का सामर्थ्य है। वीडियो में पीएम मोदी एक कार्यक्रम के दौरान कह रहे हैं कि कुछ दिन पहले मैं एक वीडियो देख रहा था। मेरे देश के लोगों की सोच कैसी है और ड्रोन का ये भी इस्तेमाल हो सकता है? एक स्थान पर रामायण का मंचन हो रहा था, तो हनुमान जी को जड़ी बूटी लेने के लिए जाना था, तो लोगों ने ड्रोन पर हनुमान जी को भेजा। इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक इंटरनेट मीडिया एक्स पर साझा किया है।

 


Spread the love