Home अन्य आदर्श आचार संहिता लागू दिनांक से आबकारी विभाग ने मादक पदार्थों के...

आदर्श आचार संहिता लागू दिनांक से आबकारी विभाग ने मादक पदार्थों के अपराधिक व्यक्तियों पर कसा नकेल, कायम किये 69 प्रकरण

92
0
Spread the love

दुर्ग : आबकारी आयुक्त महादेव कांवरे व कलेक्टर दुर्ग पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन – 2023 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू 9 से 31 अक्टूबर तक आबकारी विभाग द्वारा जिले में मादक पदार्थों के अपराधिक प्रकरणों में संलिप्त व्यक्तियों पर नकेल कसते हुए कुल 69 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए हैं, जिसमें कुल 1170.36 बल्क लीटर देशी, विदेशी मदिरा, 22,925 किलोग्राम महुआ लाहन एवं कुल 05 वाहन जप्त किया गया, जिसका कुल बाजार मूल्य 17 लाख 83 हजार 395 रूपये है। ज्ञात हो कि आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर अवैध शराब/मादक पदार्थों के संदिग्ध विक्रय वाले क्षेत्रों, पारम्परिक मार्गों, मुख्य मार्गों, होटल – ढाबों, बस स्टशनों एवं रेलवे स्टेशनों में लगातार जांच तथा गश्त की कार्यवाही की जा रही है। उक्त के अतिरिक्त अवैध शराब के धारण/परिवहन एवं विक्रय की 24 घण्टे टेलीफोन एवं टोल फ्र ी नम्बर से शिकायत दर्ज किया जाकर कार्यवाही की जा रही है। विधानसभा निर्वाचन 2023 में अन्य राज्यों से आने वाली मदिरा एवं जिले में अवैध मदिरा के विक्रय पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने हेतु प्रयास कर रही है। जिले में शराब एवं मादक पदार्थो के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त नम्बर कोई भी आम नागरिक 24 घंटे शिकायत दर्ज कर सकते हैं, शिकायताकर्ता के नाम को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाकर, प्राप्त शिकायतों पर आबकारी विभाग द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्र ी शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।


Spread the love