राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला पीजी महाविद्यालय, राजनांदगांव में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के प्रमुख मार्गदर्शन एवं रॉयल किड्स कॉन्वेन्ट स्कूल के प्राचार्य मधुसुधन नायर के निर्देशन में रॉयल किड्स स्कूल एवं रॉयल कॉलेज राजनांदगांव के विद्यार्थियों द्वारा मतदान के महत्व पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने उपस्थित सभी युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान आप सभी के लिए अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है। आप सभी को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में रॉयल किड्स कान्वेन्ट स्कूल एवं रॉयल कॉलेज की ओर से श्रीमति सुषमा शुक्ला, श्रीमती सोनल रजोरिया, श्रीमती पूजा विश्वकर्मा, शीतल ठाकुर, सौम्या, अशुतोष ठाकुर एवं मोनिका सिंह अपने विद्यार्थियों के साथ शामिल हुई। महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. एचके गरचा, डा. सुषमा तिवारी, रामकुमारी धुर्वा, नीता एस नायर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहें। उक्त जानकारी स्वीप प्रभारी अमरनाथ निषाद ने दी है।