Home व्यापार ह‎रियाणा की एक फार्मा कंपनी ने कर्मचारियों को ‎दिवाली गिफ्ट में दी...

ह‎रियाणा की एक फार्मा कंपनी ने कर्मचारियों को ‎दिवाली गिफ्ट में दी कार

121
0
Spread the love

पंचकूला । हरियाणा के पंचकूला की एक फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को ‎दिवाली के उपहार स्वरूप कारें बांटी बांटी हैं। कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने कर्मचारियों को कारों की चाबियां सौंपी। उन्होंने कहा कि 12 कार गिफ्ट की हैं। मिट्सकार्ट नाम की कंपनी के मालिक का कहना है कि यह उनके कर्मचारी नहीं बल्कि सेलिब्रिटी हैं। जो शुरू से उनके साथ जुड़कर कंपनी को कामयाब करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। फार्मा कंपनी के मालिक ने 12 कर्मचारियों को टाटा पंच गाड़ी गिफ्ट की है। इनमें कुछ कर्मचारी तो ऐसे हैं, जिन्हें गाड़ी तक चलानी नहीं आती। कंपनी मालिक ने उनकी ईमानदारी और मेहनत देखकर कार गिफ्ट की है। उन्होंने कहा कि मिट्सकार्ट कंपनी कुछ साल पहले शुरू की थी। हर अच्छी-बुरी स्थिति में कर्मचारी उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं। कंपनी मालिक ने जब कर्मचारियों को एक-एक कर बुला कार की चाबी सौंपी तो सब हैरान रह गए। किसी को उम्मीद नहीं थी कि दीवाली पर उन्हें ऐसा गिफ्ट मिल जाएगा। कर्मचारियों ने कहा कि सबकी तरह उनका भी सपना था कि हमारे पास कार हो। मगर, नौकरी में इतनी गुंजाइश नहीं थी। अचानक मालिक ने कार दे दी। जिससे उनका सपना पूरा हो गया।

 


Spread the love