Home मनोरंजन टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा को मुंबई में किराए पर नहीं मिल रहा...

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा को मुंबई में किराए पर नहीं मिल रहा घर

136
0
Spread the love

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा करीब पांच महीने पहले सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से अलग हो चुकी हैं। इस कपल ने जून में अपने तलाक का एलान किया था। चारू अब अकेली अपनी एक साल की बेटी जियाना के साथ मुंबई में रहती हैं।

चारू एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं और रोजमर्रा की जिंदगी की फैंस के साथ साझा करती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोती नजर आ रही हैं और एक्ट्रेस के रोने का करण है उन्हें मुंबई में किराए पर घर नहीं मिल पा रहा है।

चारू को नहीं मिल रहा है मुंबई में घर

चारू असोपा मां बनने के बाद एक बार फिर से छोटे पर्दे पर अपनी वापसी की है। एक्ट्रेस इन दिनों शो ‘कैसा है ये रिश्ता अंजाना सा’ में नजर आ रही हैं। ऐसे में उन्होंने अपने ब्लॉग में खुलासा किया है कि उन्हें मुंबई जैसे शहर में किराए पर घर कोई नहीं दे रहा है, क्योंकि वह सिंगल मदर हैं।

अब तक उन्होंने जितने भी घर देखे हैं तो लोगों ने सिंगल मदर कहकर घर किराए पर देने से मना कर दिया। ऐसे में एक्ट्रेस ने रोते हुए अपना दर्द बयान किया और उन्होंने सिंगल मदर के लिए लोगों की मानसिकता के लिए भारतीय ‘समाज’ को भी जिम्मेदार ठहराया है।

चारू ने लिखा मैसेज

वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा मैसेज भी लिखा, हमारे समाज में एक महिला चाहे कुछ भी कर ले, कितना भी पढ़ ले, वह लोगों की सोच को कभी नहीं बदल सकती। आज भी किसी महिला को घर देने से पहले उसके साथ किसी आदमी का नाम जोड़ा जाता है। अगर औरत ने आदमी का नाम नहीं लगाया तो उसे घर नहीं दिया जाता है।

‘हमारे देश में महिलाओं की हालत देखकर दुख होता है और घर देने से इनकार करने वाले ये लोग बाहर जाकर महिला सशक्तिकरण के नाम पर बड़े-बड़े भाषण देते हैं। आज फिर मुझे एक सोसायटी में घर देने से मना कर दिया गया क्योंकि मैं अकेली मां जो हूं। सोचने वाली बात ये है कि एक औरत ने ही मुझे मना किया था। उन्होंने कहा, जिस देश में नारी की पूजा की जाती है, उस देश में औरत की ये दशा है।

 


Spread the love