Home देश सुरंग में ड्रिल कर रही ऑगर मशीन के रास्ते आया स्टील पाइप,...

सुरंग में ड्रिल कर रही ऑगर मशीन के रास्ते आया स्टील पाइप, काटकर निकाला

79
0
Spread the love

उत्तरकाशी। उत्तराखंड की उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है, ऐसे में खबर आई है कि सुरंग में ड्रिल कर रही ऑगर मशीन के रास्ते में एक स्टील का पाइप आ गया। इस पाइप को काटकर रास्ते से अलग किया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक खुदाई का काम शुरु नहीं हो सका था। रेस्क्यू में आ रही दिक्कत से सभी की सांसें अटकी हुई हैं। सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के रास्ते में कोई न कोई बाधा आ ही रही है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार को ड्रिलिंग का काम शुरू हुआ तो ऑगर मशीन के रास्ते में एक स्टील के पाइप बाधा बन गए। इस कारण सुरंग में डाला जा रहा पाइप मुड़ गया। पहले से मौजूद स्टील के पाइप और सुरंग में रास्ता बनाने के लिए डाले जा रहे पाइप के मुड़े हुए हिस्से को काटकर बाहर निकाला गया। इससे ऑगर मशीन को भी नुकसान हुआ, जिसे बाद में ठीक कर लिया गया। इस संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज के एडिशनल सेक्रेट्री महमूद अहमद का कहना था कि 46.8 मीटर की ड्रिलिंग हो चुकी है। अभी 15 मीटर की खुदाई होना बाकी है। उन्होंने बताया कि सुरंग में 6-6 मीटर लंबे दो पाइप डाले जाने के बाद ब्रेकथ्रू मिल सकता है। अगर ब्रेकथ्रू नहीं मिलता है तो तीसरा पाइप डालने की भी तैयारी कर ली गई।

 


Spread the love