राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस के अवसर पर ‘संविधान की प्रस्तावना के महत्व’ पर भाषण प्रतियोगिता और ‘भारतीय संविधान की विशेषताएं’ पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी श्रीमती रामकुमारी धुर्वा, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष सुश्री आबेदा बेगम, डॉ. बृजबाला उईके सहायक प्राध्यापक हिन्दी डॉ. दुर्गा शर्मा अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान, योगेन्द्र अतिथि व्याख्याता अर्थशास्त्र, श्रीमती कामिनी देवांगन ज.भा.शि. हिंदी एवं सुश्री हर्षा कुशवाहा ज.भा.शि. राजनीति विज्ञान एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।