Home छत्तीसगढ़ यास्मीन साहू और दीपाली साहू का चयन राष्ट्रीय फुटबाल स्पर्धा में

यास्मीन साहू और दीपाली साहू का चयन राष्ट्रीय फुटबाल स्पर्धा में

98
0
Spread the love

राजनांदगांव। संस्कारधानी नगरी के शॉकर ट्रेनिंग स्कूल में नियमित तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं दो प्रतिभावान महिला खिलाड़ी यास्मीन साहू और दीपाली साहू का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये हुआ है। जिसमें यास्मीन साहू का चयन भिलाई में आयोजित अंडर-19 राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल के आधार पर हुआ है। यास्मीन पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं दीपाली साहू का चयन कोंडागांव में आयोजित अंडर-17 राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट खेल कौशल के आधार पर हुआ है। दीपाली बिहार राज्य के पटना में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन के माध्यम से संस्कारधानी नगरी को गौरन्वित किया है। दोनों ही खिलाड़ी राजनांदगांव शहर की संस्था शॉकर ट्रेनिंग स्कूल की प्रशिक्षु खिलाड़ी है, और प्रशिक्षक तरविंदर सिंह रंधावा और किशोर माहेश्वरी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। दोनों ही प्रशिक्षकों नें बताया कि, दोनों ही बहुत ही मेहनती और होनहार खिलाड़ी है। दोनों ही महिला खिलाड़ियों नें कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उनके निरंतर परिश्रम, अथक प्रयास और उसकी लगन ने ही उसे इस मुकाम पर पहुंचाया है। दोनों ही खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एसटीएस के प्रशिक्षक और साथी खिलाड़ियों नें उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की है।


Spread the love