कवर्धा। छग के राज्य क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्री अग्रवाल ने यह इस्तीफा नैतिकता के आधार पर दिया है।
श्री अग्रवाल ने समय दर्शन से चर्चा में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। इसके बाद भी बड़ी सहजता के साथ कांग्रेस पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए उन्होने राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन के पास जाकर स्वयं ही तत्काल इस्तीफा सौंप दिया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि छग शासन के वन, परिवहन, आवास मंत्री एवं कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर की अनुशंसा से उन्हें राज्य क्रेडा सदस्य नियुक्त किया गया था। जब सरकार के मुखिया ने ही इस्तीफा दे दिया है, इसलिए उन्होने भी तत्काल राज्य क्रेडा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है।