Home व्यापार ‎किया को अगले साल बिक्री में 10 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद

‎किया को अगले साल बिक्री में 10 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद

43
0
Spread the love

मुंबई । कोरियाई कार कंपनी किया भारत में अगले साल बिक्री में कम से कम 10 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है ले‎किन इसके लिए किफायती सेगमेंट में कार लाने की उसकी कोई योजना नहीं है। 10 लाख रुपये से कम कीमत में कई हैचबैक और सिडैन भारतीय बाजार में हैं ले‎किन कंपनी इन सेगमेंट में उतरने के लिए तैयार नहीं है। उसका जोर प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर ही रहेगा। किया इंडिया के नेशनल हेड (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि ‎वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी को 2.25 लाख वाहन बिकने की उम्मीद है। इसमें 70,000 वाहनों का निर्यात भी शामिल है। अगले साल बिक्री में कम से कम 10 प्र‎तिशत वृद्धि का उसका अनुमान है। मगर बिक्री बढ़ाने के लिए प्रवेश स्तर और किफायती कार सेगमेंट में कदम रखने की कोरियाई कंपनी की कोई योजना नहीं है। बराड़ ने कहा कि 10 साल पहले हैचबैक और सिडैन की 65 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो अब गिरकर 30 फीसदी से भी कम रह गई है। इस समय भारत में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल का ही बाजार बढ़ रहा है, इसलिए किया एसयूवी ही लाएगी मगर दूसरी कंपनियों की तरह इंट्री लेवल पर बेहद कम कीमत की एसयूवी शायद ही आए। किया ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट के नए संस्करण से पर्दा हटा ‎दिया है। नई सॉनेट में डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन एक बार फिर दिया गया है। साथ ही इसके सभी मॉडलों में 6 एयरबैग के साथ नई ऑटोमैटिक सुरक्षा प्रणाली एडैस भी दी गई है। नई एसयूवी की प्री बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी और अगले साल इसकी डिलिवरी आरंभ कर दी जाएगी। मौजूदा सॉनेट 8 लाख से 14 लाख रुपये की आती है। नए संस्करण की कीमत का खुलासा नए साल पर ही किया जाएगा।


Spread the love