Home छत्तीसगढ़ भारतीय बौद्ध महासभा जिला कमेटी का गठन

भारतीय बौद्ध महासभा जिला कमेटी का गठन

101
0
Spread the love

राजनांदगांव। आज दी बुद्धि सोसाइटी ऑफ इंडिया अर्थात भारतीय बौद्ध महासभा-छत्तीसगढ़ राज्य, जिला राजनांदगांव कमेटी के गठन के लिए धम्मकृति बौद्ध विहार, बसंतपुर में प्रांताध्यक्ष एमडी वाल्दे, कार्याध्यक्ष सीएम वाल्दे, महासचिव एन. टेंम्भुरकर, महिला प्रमुख माला गौतम, राज्य प्रतिनिधि और चारों ब्लॉक के प्रतिनिधि एवं बौद्ध उपासक-उपासिकाओं की सर्वसम्मति से जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष तिलोत्तमा बडगे, कार्याध्यक्ष द्विवेदी प्रसाद चौधरी, उपाध्यक्ष मुकेश कांडे, दयाशरण मेश्राम, वद्या तिरपुड़े, महासचिव तरुणा मेश्राम, कोषाध्यक्ष रेनू जामगढ़े, सचिव नागेश बोरकर, संघटक दीपक कोटंगले, संरक्षक विभाग प्रमुख कन्हैया लाल खोब्रागढ़¸े, संस्कार विभाग प्रमुख अंजू वासनिक, चिंताराम जमुर्या, पर्यटक विभाग प्रमुख अशोक जामुलकर, महिला विभाग प्रमुख मनीषा भीमटे, मीडिया प्रभारी शुभम भोईर, मदन लाल रामटेके, कार्यकारिणी सदस्य एवन सहारे, उद्दल सहारे, जनक लाल चौधरी, वीर सिंह टेम्भुर्णे, लक्ष्मा गजभिए, अर्चना खोब्रागढ़े, सनत कुमार साखरे, भावना वाल्दे, देवनाथ खोब्रागढ़े को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
उक्त बैठक में जिले के चारों ब्लॉकों से उपासक-उपासिकाओं की उपस्थिति रही। महेंद्र भंते जी बीएल वाल्दे, सीपी टेमरे, ओम प्रकाश डोंगरे, विनोद श्रीरंग, रश्मि लेपकर, लक्ष्मा गजभिए आदि उपासक-उपासिकाओं की उपस्थिति में भारतीय बौद्ध महासभा, जिला-राजनांदगांव की कमेटी का गठन किया गया। यह जानकारी भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष एमडी वाल्दे ने दी।


Spread the love