सुरेश श्रीवास्तव, कवर्धा
कवर्धा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे विधिक जागरूकता अभियान में श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे, जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कबीरधाम के निर्देशानुसार नगर के सभी स्कूलों में पाक्सो एक्ट के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिनांक 21 दिसंबर को सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा एवं 22 दिसंबर को स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडियम स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया, जिसमें सुश्री उदयलक्ष्मी सिंह परमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पॉक्सो एक्ट, मोटरयान अधिनियम, बाल विवाह, बालश्रम, मौलिक अधिकार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा वर्तमान समय में सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करने के साथ ही उसकी गोपनीयता बनाए रखने की जानकारी दी गई।
इस दौरान माननीय न्यायाधीश ने विभिन्न घटनाओं का उदाहरण देते हुए सरस्वती शिशु मंदिर में 350 एवं स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडियम स्कूल कवर्धा में 250 बालिकाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। उन्होने कहा कि वर्तमान छात्र जीवन का उपयोग सकारात्मक चिंतन के साथ करते हुए श्रेष्ठ भविष्य का निर्माण हेतु जानकारी दी गई।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा अपनी जिज्ञासा व्यक्त करते हुए विभिन्न विधिक प्रश्न भी पूछे गए जिनका माननीय न्यायाधीश द्वारा विधिक प्रश्नों का समाधान करते हुए विद्यार्थियों की जिज्ञासा शांत की गई। इस दौरान पैरालीगल वालिन्टियर तरूण सिंह ठाकुर, योगेन्द्र गहरवार एवं श्रीमती प्रभा गहरवार उपस्थित रहे।