राजनांदगांव। ग्राम पंचायत खपरीकला, राजनांदगांव में प्रभात युवा मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप मे जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष व घोषित विधानसभा प्रत्याशी शमसुल आलम व अजीत जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बिलाल सोलीन खान व आबिद अली शामिल हुए। अतिथियों ने प्रभात युवा मंडल साथियों का आभार जताया।