Home देश दो मृग कस्तूरी स‎हित तस्कर ‎गिरफ्तार

दो मृग कस्तूरी स‎हित तस्कर ‎गिरफ्तार

63
0
Spread the love

देहरादून । उधम सिंह नगर की खटीमा ‎स्थित पीलीभीत रोड से दो मृग कस्तूरी स‎हित एक अंतरराष्ट्रीय वन तस्कर गिरफ्तार ‎किया गया है। वन विभाग और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बरामद कस्तूरी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये बताई गई है। आरो‎पी की पहचान नेपाल ‎के ग्राम चायकोट निवासी पूर्ण विश्वकर्मा उर्फ हरिओम के रुप में हुई है।जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर नेपाल में दो कस्तूरी हिरन का शिकार कर यह कस्तूरी प्राप्त की थी।
तराई पूर्वी खटीमा उपवन प्रभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा इस बरामदगी और गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इस कस्तूरी के बेचने के संबंध में जांच की जा रही है।

 


Spread the love