Home छत्तीसगढ़ दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष...

दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष समशुल ने सौंपा खाद्य अधिकारी को ज्ञापन

91
0
Spread the love

राजनांदगांव। जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए खाद्य अधिकारी को दोषियों पर एफआईआर की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।
विगत कुछ दिनों से खाद्य विभाग, राजनांदगांव जिले की विभिन्न शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की जांच कर रही है। इसी क्रम में शांति नगर, चिखली, शंकरपुर, स्टेशनपारा, सिंगदई तथा नवागांव की पीडीएस दुकानों में विभिन्न गबन के मामले सामने आए, जिसमें लगभग 42 करोड़ रुपए की बात सामने आने पर खाद्य विभाग द्वारा तीन दुकानों को बर्खास्त किया गया। उक्त मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करने तथा सभी हितग्राहियों को भुगतान की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष व राजनांदगांव विधानसभा घोषित प्रत्याशी शमसुल आलम के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाद्य अधिकारी, राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपा। जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही साथ गरीब जनता को मिलने वाले शासकीय राशन को बड़े व्यापारियों द्वारा खरीदे जाने का आरोप लगाया है तथा जांच की मांग की है।


Spread the love