Home छत्तीसगढ़ संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मना वीर बाल दिवस

संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मना वीर बाल दिवस

77
0
Spread the love

राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजूकेशन ठाकुरटोला में 30 दिसंबर 2023 को वीर बाल दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन से किया गया। तत्पश्चात ज्ञानी ओमवीर सिंह एवं सतनाम कौर विरदीजी के द्वारा वीर बाल दिवस पर व्याख्यान दिया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के जिन प्रशिक्षणार्थियों ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया, उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। बीएड के सती नेताम प्रथम, विनय कुमार द्वितीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में श्रद्धा रानी साहू प्रथम, रामेश्वरी देवांगन सेकंड, डीएलएड के विकास साहू प्रथम, गोविंद धामगे द्वितीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में, हिना साहू प्रथम, जनेश द्वितीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।


Spread the love