Home छत्तीसगढ़ 22 जनवरी को फिर दीवाली मनाएं : प्रतिक्षा भंडारी

22 जनवरी को फिर दीवाली मनाएं : प्रतिक्षा भंडारी

85
0
Spread the love

राजनांदगांव। ग्राम डुडिया में 7 दिवसीय रामायण कथा के समापन में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिक्षा भंडारी शामिल हुईं। उन्होंने यहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को प्रणाम कर कहा कि, सनातन धर्म मानवों में मानवता और श्रेष्ठता का भाव पैदा करता है। भगवान श्रीराम ने सद्धर्म की रक्षा के लिए सदैव त्याग किया। त्याग का भाव ही मनुष्यों को मर्यादा पुरुषोत्तम बना देता है।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम विराजित हो रहे हैं। दशकों से जिसकी प्रतिक्षा सनानत जग को थी वह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में फलीभूत हो रहा है। उन्होंने आमजनों से इस दिन प्रत्येक घर में कम से कम 11 दीप जलाकर और पटाखे फोड़कर दीवाली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि, ये ऐतिहासिक क्षण है जिसका हम सभी को भागीदार बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत उपरवाह सरपंच पुनीता साहू सहित बड़ी संख्या में श्रोता ग्रामवासी उपस्थित थे।


Spread the love